किसी भी चीज़ की शुरुवात करने से पहले आपको अपने अंदर उस काम के करने का विश्वाश पैदा करना चाहिए! जब तक आपके मन में उस चीज़ के करने का विश्वाश नहीं पैदा होता तब तक आपको उस चीज़ में सफलता नहीं मिलेगी! किसी भी काम में आने वाली समस्याओं का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए! कभी भी अपने आपको किसी से भी काम ना समझे क्योकि बहुत से चीज़ ऐसे है! जो आपसे बेहतर कोई दूसर नहीं कर सकता है!
हर एक आदमी के अंदर कुछ अच्छी तो कुछ बुरी चीज़ होती है! हमको उनके अच्छी और बुरे चीज़ो से कुछ ना कुछ सिखने की कोशिश करते रहना चाहिए! किसी भी चीज़ को करने का आपको आत्मविस्वास होना चाहिए! क्योकि बहुत से हमारे महान साइंटिस्ट का ये मनना है! की अगर आपके अंदर किसी काम के करना का Confidence नहीं होगा तो उस काम में आपको असफल होने के चांस बहुत ज्यादा बढ जायेगा! क्योकि आत्मविस्वास ना होने पर आपके अंदर असफल होने का एक डर हमेशा बना रहेगा जिसकी वजह से आप वह काम अच्छी तरह से नहीं कर पाएंगे! इसलिए किसी भी काम को करने से पहले आपको उस काम के करने का पूरा आत्मविश्वाश होना चाहिए! जब आपके अंदर किसी काम के करने का Confidence होना तब उस स्तिथि में आप उस काम में अपना 101% देंगे!
लाइफ में सफल वही होता है! जो अपनी गलतियों से कुछ ना कुछ सिख कर कभी भी हार नहीं मानते है! हमेशा अपने लछ्य पर हमेशा टिके रहता है! कभी भी आपको सफलता तुरंत नहीं मिल पायेगी! हमेशा सफलता में कुछ ना कुछ समस्याएं जरुर आएगी! लेकिन आपको उस समस्याओं से घबराकर भागने की जरुरत नहीं है! बल्कि टिक कर उसका समाना करने की जरुरत है! पहले की अपेछा आज कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ गया है! और आज के टाइम में आपको सफल होने के लिए तन और मन से कोशिश करने की जरुरत है! अगर आपका मन किसी भी तरह के लछ्य को पाने के लिए तैयार है! तो आपको सफल होने के लिए कोई नहीं रोक पाएगा! इसलिए अपनी मानसिक स्तिथि मजबूत करे! कभी भी किसी भी चीज़ में हार ना मने जिस चीज़ को भी करने का मन बना ले जब तक उस चीज़ को कर ना ले हार ना मने
0 Comments